मशरूम की खेती: एक ऐसा व्यवसाय जो आपको अमीर बना सकत – Mushroom Farming 2024

Mushroom farming: दोस्तों आज हमें कैसा कमाल की फसल के बारे में बात करने वाले हैं जिसको लोग अपना में बिजनेस बनाकर इसमें अपना पूरा समय दे रहे हैं लोग अपनी नौकरियां छोड़कर इस फसल की ओर सबसे अधिक ध्यान दे रहे हैं।

अगर आप भी कमाना चाहते हैं लाखों रुपए वह भी चंद दिनों में तो इस फसल से अच्छा आपके लिए और कोई फसल नहीं होगी।

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं मशरूम की खेती के बारे में जो की बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है और मार्केट में इसकी भारी मात्रा में डिमांड भी है।

दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आप सभी को मशरूम की खेती के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश करेंगे  मशरूम की खेती कैसे कब करनी चाहिए और इसमें आपका क्या मूल लगेगा और इसमें कितना मुनाफा होगा।

कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें अगर आप अच्छे से जानना चाहते हैं कि मशरूम की खेती किस तरीके से की जा सकती है।

तो चलिए बिना वक्त खराब करें मशरूम की खेती के बारे में बात करते हैं।

मशरूम की खेती कैसे करें? – Mushroom Farming

मशरूम की खेती एक बहुत कम मूल में की जाने वाली खेती है जो की बहुत अधिक मात्रा में आपको आपके मूल से भी अधिक मुनाफा कम समय में देती है।

मैं आपको बता दूं कि मशरूम की खेती करने के लिए आपको कोई ज्यादा बड़ी जगह की जरूरत नहीं है यह कार्य आप एक छोटे कमरे के अंदर भी कर सकते हैं।
मशरूम की खेती करना काफी आसान है बस आपको कुछ चंद चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होगा।

मशरूम की खेती करने के लिए आपको बाजार से जाकर बी लाने होंगे। जो कि सिर्फ ₹70 से लेकर ₹80 किलो तक मिलता है। दोस्तों इसके साथ मैं आपको बता दूं कि मशरूम भी काफी तरीकों के होते हैं। सबसे पहले आपको यह ध्यान देना है कि आपको खेती कौन से मशरूम की करनी है।

और आपको यह जानकर हैरानी होगी की पूरी दुनिया के अंदर मशरूम के 70 तरह के वैरायटी पाई जाती है जो की बहुत अचंबे वाली बात है क्योंकि आपने ज्यादा से ज्यादा दो-तीन तरीके के मशरूम देखे होंगे पर असल में यह होते 70 से भी अधिक तरीकों के हैं।

लेकिन भारत के अंदर दूधिया मशरूम, शीटाके मशरूम ,
सफेद मशरूम, मटर मशरूम, पैडीस्ट्रा मशरूम और सफेद मटर मशरूम की खेती की जाती है।

आपको मशरूम का चुनाव करने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप अपने सबसे करीबी बाजार में जाकर यह देखिए कि किस मशरूम की सबसे अधिक मांग आपके करीबी इलाके मैं है। फिर आप इसको मध्य नजर करते हुए की आपके लिए सबसे बेहतरीन मशरूम कौन सा रहेगा।

अब आपको एक बात मैं यह भी बता दूं की मशरूम की खेती करने के लिए आपको किसी प्रकार की मिट्टी की जरूरत नहीं होती है। इसकी खेती करने के लिए आपको प्लास्टिक बैग, धान काभूसा ,गेहूं की और कंपोज्ड खाद की  जरूरत पड़ती है।

आपको आवश्यकता होगी एक कमरे मैं आपको शेड  डालने होंगे

इन सब के बाद आपको करना यह है कि मशरूम के बीज को छोटे-छोटे बैग में डालकर उनमें छेद करना है इसे करने के बाद कुछ समय पश्चात मशरूम उन छेड़ो में से निकलना शुरू हो जाएंगे।

आपको सबसे अधिक ध्यान रखना है कि मशरूम के बीज को डालने के 15 दिन तक शहर के अंदर किसी भी प्रकार की हवा नहीं जानी चाहिए।

और 15 दिन होने के बाद शहर के अंदर एक पंख लगाकर हवा मशरूम को लगने दे। मशरूम की फसल को उगाने के लिए कम से कम 30 से 40 दिन लग जाते हैं।

यह सब करने के बाद आपका मशरूम ग कर अच्छे तरीके से तैयार हो जाएगा और आप इसे मार्केट में उचित दामों पर भेज सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के क्योंकि इसकी मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा है।

मशरूम की खेती के लिए कितना निवेश करना होगा? – Mushroom Farming

अगर आप छोटे लेवल पर मशरूम की खेती करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा मूल की जरूरत नहीं होगी आप मशरूम की खेती ₹10000 से लेकर ₹15000 तक की लागत का इस्तेमाल कर सकते हैं।

और अगर आप मशरूम की खेती को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आपका लगभग ₹50000 तक भी खर्चा आ सकता है।

मशरूम की खेती से कितनी कमाई होगी? – Mushroom farming

अगर आप मशरूम की खेती छोटे लेवल पर करते हैं तो महीने का काम से कम ₹50000 से ₹60000 आराम से कमा सकते हैं वह भी घर पर खेती करके।

वहीं अगर आप बड़े स्तर पर मशरूम की खेती करते हैं तो आप ₹100000 से भी अधिक कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े: इस बिज़नेस से सिर्फ 3 महीने में ही लखपति बन जायेंगे,जाने पूरी जानकारी यहाँ 2024

Conclusion

आज इस आर्टिकल में मैंने आप सभी लोगों को बताया कि आप घर पर कैसे मशरूम की खेती करके मुनाफा कमा सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के।

अगर आप सबको यह मेरा आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करिए।

FAQs – Mushroom Farming बिजनेस से संबंधित कुछ पूछे जाने वाले प्रश्न

मशरुम की खेती में क्या मुनाफा है ?

अगर मशरूम की खेती आप एक कमरे से चालू करते हैं तो आप करीब साल का तीन से चार लाख रुपये बहुत आसानी से कमा सकते हैं|

मशरूम तैयार होने में कितना समय लगता है?

मशरूम को लगभग 40 से 50 दिन का समय लगता है तैयार होने में।

मशरूम शाकाहारी है क्या?

मशरूम बिल्कुल पूरे तरीके से शाकाहारी है|


Leave a Comment