Coding करके कमाए महीने के लाखों 5 नए और expert तरीके 2024

आज हम बात करने वाले हैं coding के बारे में अगर आप भी कोडिंग सीख रहे हैं और इसमें आप एक्सपर्ट हो चुके हैं तो इस फील्ड के अंदर ऐसे कई तरीके हैं जिससे आप महीने के बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इसके जरिए आप अपना करियर भी बना सकते हैं।

और इसी के साथ मैं आपको बता दूं कि आप किसी कंपनी के साथ जुड़कर उनके कोडिंग एक्सपर्ट बनकर, कोड की जांच करके, अप या फिर वेबसाइट डिजाइन करके इन तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है।

आज हम पूरी जानकारी देने वाले हैं आपको कोडिंग के बारे में कि इसे कैसे किया जा सकता है कैसे सीखा जा सकता है कैसे इसमें आप एक्सपर्ट बन सकते हैं कैसे कंपनी ढूंढ सकते हैं और कैसे बहुत ज्यादा मुनाफा कर सकते हैं।

और सबसे जरूरी बात यह है कि आप इसे अपना करियर भी बना सकते हैं यह एक बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी है जो लोग कोडिंग में दिलचस्पी रखते हैं।

आज के समय में हर व्यक्ति के पास कोई ना कोई ऐसी एक skill होती है जिसमें वह एक्सपर्ट होता है और उसी के जरिए वह कमाई भी कर सकता है।

और हाल की ऑनलाइन फील्ड के अंदर कोडिंग करने वाले व्यक्तियों की काफी भारी मात्रा में डिमांड है क्योंकि यह काम हर कोई नहीं कर पाता।

अगर आप सभी भी कोडिंग करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपको मददगार होगा।

कोडिंग क्या होता है?

यह एक programming process है जिसको डेवलपर के जरिए कंप्यूटर को निर्देश देकर यह बताना होता है कि उसे क्या-क्या करना होता है।

आप सभी के पास Smartphone तो जरूर होगा और आप सभी जितने भी एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन में उसे करते हैं वह सभी कोडिंग द्वारा बनाए जाते हैं।

और इसी के साथ-साथ मैं आपको बता दूं कि आपके मोबाइल में अप के साथ-साथ जितने भी ऑप्शंस होते हैं वह भी कोडिंग के माध्यम से डिजाइन करके अपलोड किए जाते हैं।

कोडिंग को करने के लिए सबसे आसान तरीका है कंप्यूटर का उपयोग करना।

आप सभी को कोडिंग करने के लिए बहुत सारी programming languages सीखनी होती है जिनमें से सबसे प्रमुख है Java script, python, c++ आदि ।

कोडिंग के जरिए पैसे कमाने के तरीके

कोडिंग एक ऐसी स्केल है जो हर व्यक्ति नहीं सीख पाता और आजकल के बढ़ते समय में Technology के साथ आई का समय भी आ चुका है।

इसलिए अगर आप सभी रिकॉर्डिंग आती है तो अभी के टाइम में यह एक बहुत बेहतरीन स्किल हो सकती है आप सभी लोगों के लिए जिससे कि आप सभी कमाई कर सकते हैं कोई भी एप डेवलप करके या फिर कोर्ट बेचकर या फिर आप सभी फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं।

चलिए अब मैं आप सभी को इन तरीकों के बारे में विस्तार में समझता हूं-

ऐप डेवलप

अगर आपको कोडिंग की बहुत अच्छी जानकारी है तो आप सभी App development भी बिल्कुल करते होंगे।
इसके जरिए आप सभी खुद के लिए मोबाइल एप डेवलप कर सकते हैं और उन सभी को app store and Google Play Store पर शेयर कर सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के।

इसका सबसे महत्वपूर्ण काम यह होता है कि आपके अप में जब यूजर्स की मात्रा बढ़ेगी तो आप सभी sponsorship and paid promotions के जरिए बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

नोट :-

  • आप अपने मोबाइल ऐप के अंदर किसी भी कंपनी का add network का एक अप्रूवल होता है उसे लेकर उसे अपने अप में लगा सकते हैं।
  • आप सभी को मोबाइल app को बनाकर प्ले स्टोर या एप स्टोर पर अपलोड करने के लिए हाई लेवल की कोडिंग का ज्ञान होना चाहिए जिससे आप उस ऐप को तैयार कर सकें ।

नौकरी करके

आजकल के आधुनिक समय में जहां दुनिया टेक्नोलॉजी की तरफ अपना पूरा ध्यान कर रही है वही ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जिन्हें coding करने वालों की बहुत अधिक मात्रा में जरूरत है।

अगर आपको ऐसी कोई आसपास कंपनी पता है जो कोडिंग वाले लोगों को नौकरी दे रही है तो आप वहां पर जाकर काम कर सकते हैं।

और आपकी skills को देखते हुए कंपनी आपको महीने की सैलरी देगी।

जरूरी बातें :-

  • आप भी अगर कोडिंग के जरिए नौकरी पाना चाहते हैं तो आपकी educational qualifications बहुत अच्छी होनी चाहिए।
  • आपकी नौकरी और सैलरी इस चीज पर निर्भर रहेगी कि आपका अनुभव कैसा है यानी कि एक्सपीरियंस।
    इन सभी के साथ अगर आप नौकरी के लिए जाते हैं तो आपको Interview या फिर कोई Exam देने की आवश्यकता पड़ सकती है।

फ्रीलांसिंग करके

आजकल के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो इंटरनेट के माध्यम से घर पर बैठकर बेहतरीन कमाई कर रहे हैं।

जो लोग बाहर निकालना पसंद नहीं करते या फिर कहीं बैठकर नौकरी नहीं करना चाहते वह घर बैठकर freelancing करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आपको मार्केट के अंदर बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहां से आप काम लेकर अपनी प्रोग्रामिंग से उनका कार्य करके पैसा कमा सकते हैं वह भी घर बैठे।

TIP :-

  • आप सभी को इंटरनेट पर Upwork , Freelancer ,Fiverr और भी काफी सारे प्लेटफार्म देखना को मिल जाते हैं और यहां से आप सभी फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं।
  • इसमें आपको एक टारगेट दिया जाएगा जिसे अपने निर्धारित समय पर कार्य करके आपको कस्टमर को देना होगा उसके बाद वह आपको उसके लिए धनराशि देंगे।

घर बैठे आसानी से कोडिंग कैसे सीखे?


Internet पर आपको ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहां पर बहुत सारे बड़े-बड़े एक्सपर्ट दूसरों को Coding सीखने का कार्य करते हैं।

या फिर आप अपने नजदीकी किसी सेंटर से भी कोचिंग ले सकते हैं और कोडिंग सीख सकते हैं।

और जैसा कि आप सभी को पता होगा आजकल YouTube पर सब कुछ मिल जाता है आप वहां से भी बहुत आसानी से सीख सकते हैं कोडिंग कैसे करें क्योंकि वहां पर भी बहुत सारे ऐसे एक्सपर्ट बैठे हैं जो लोगों को मुफ्त में कोडिंग सीख रहे हैं।

आप इन कोर्स को पूरा तरीके से अच्छे से सीख कर घर बैठे बन सकते हैं कदर और कर सकते हैं अपनी कमाई शुरू।

नोट :-

इसके लिए आपको एक heavy work कंप्यूटर चाहिए होगा l

इसे भी पढ़े : Work from home packing jobs: अब अपने घर पर रहकर कर सकते हैं पैकिंग का काम। लीजिए पूरी जानकारी पैकिंग के काम के बारे में 2024

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने सीखा कि आप सभी घर बैठे कैसे कोडिंग सीख सकते हैं इसके द्वारा कैसे कमाई कर सकते हैं और आज के समय में जो कि सब लोग टेक्नोलॉजी की तरफ ध्यान दे रहे हैं तो आपको भी यह मौका नहीं छोड़ना चाहिए तो मैं आशा करता हूं कि आप सभी को इस आर्टिकल के अंदर पूरी जानकारी मिली होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों और जानकारी के पास जरूर शेयर करें धन्यवाद।

FAQs –

क्या स्मार्टफोन से Coding की जा सकती है?

नहीं आपको अगर high level language का उपयोग करके कोडिंग करना चाहते हैं तो आपको एक कंप्यूटर की आवश्यकता ही पड़ेगी आप स्मार्टफोन से कोडिंग नहीं कर सकते।
मोबाइल में भी ऐसे ऐप होते हैं जिनसे आप छोटे लेवल की कोडिंग कर सकते हैं।

क्या भारत में कोडिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

क्या बात आपके क्वालिटी आपके काम पर और आपकी स्पीड पर निर्भर करता है जितने ज्यादा अच्छे तरीके से और क्वालिटी के साथ आप कार्य करेंगे उतना ज्यादा ही आपका फायदा होगा।

रिकॉर्डिंग से मोबाइल एप बनते हैं?

बिल्कुल आप किसी भी मोबाइल के ऐप्स कोडिंग के द्वारा बना सकते हैं और उन्हें अप्रूव भी कर सकते हैं आप उससे भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Leave a Comment